Saturday, October 5, 2024

Dream Girl Mrs international Goa 2024

                   Dream girl Mrs international 

जब मेरे एक खास मित्र ने मुझे चार महीने पहले बोला था मुझे सहयोग कीजिए मुझे जीवन में फिर से संघर्ष करना है खड़े होना है । यह बात उन्होने अन्य मित्रों को भी बोली। 

परिस्थितियां कैसी भी हो संकट कैसा भी हो यदि दोस्त ठान ले तो दोस्त का बेड़ा पार हो ही जाता है और उसी का फल है कि गोआ में हमने सफलता पूर्वक Dream Girl Mrs international contest सम्पन्न कर लिया। 


Task कठिन था लेकिन कारवां बनता गया सफालता मिलती चली गई। यकीन मानिए जब सपना देख लिया Dream Girl Mrs international contest का तो पूरा करना था और ठसक के साथ करना था।

हमने सिरे जोड़ना शुरू किए । निश्चित हुआ सबसे पहले celebrities को बतौर जज जोड़ा जाएं जो सर्वश्रेष्ठ Mrs International का चुनाव कर सके।

यहां मेरा काम शुरू होता है प्रश्न था किससे request की जाएं । अब चूंकि contest का venue Goa था तो मेरे दिमाग में सबसे पहला नाम गोवा और देश की प्रसिद्ध गायिका हेमा सरदेसाई का आया। 

हेमा जी के गाने याद है आपको जानम समझा करो, आवारा भवरे जो होले होले गाए, मैं कुड़ी अनजानी हूं अहा, चक डे इंडिया का बादल पे पांव है 

मैंने सोचा यदि हेमा जी मान गई इसका मतलब ईश्वर हमारे साथ है। हेमा जी से गाहे बगाहे बात होती रहती है तो बात करने का संकोच नही था। मैंने उनकी कुछ चर्चित एल्बम का PR किया था । गोवा प्रवास के दौरान भी बातचीत होती रहती थी।

मैंने हेमा जी को एक msg किया कि इस तरह का पहला event है details भेजी और लिखा गोवा में event है तो आपकी मदद तो सबसे पहले चाहिए । उनका फोन ही आ गया पूछा क्या करना है मैंने कहा आप जजों की महागुरू बनेगी और उन्होने कहा आपके लिए हां है। 

उसके बाद मिस इंडिया 2021 मान्या सिंह को और मित्र हेमन्त पाण्डेय जी को msg किया अधिकार से कि आपको आना ही है आप जज की भूमिका में है। दोनो ने कहा date भेजिए।

अन्तिम जज फैशन जगत के पितामह जवाहर लाल ने request स्वीकार की। 

जज हो गए तो उनके फोटो के सहारे promotion शुरू हुआ तो धीरे धीरे महिलाओ की रुचि बढ़ी। समस्या यह है कि हमारे यहां इतने इस तरह के competition होने लगे है कि लोगो का भरोसा ही नहीं रहा। इस सबके बावजूद हमने फाइनल राउंड के लिय 20 महिलाओं का चुनाव किया जिसका फाइनल राउंड गोआ में रखा गया। 

अब समस्या थी western style कपड़ो की तो दिल्ली की डिजाइनर तात्विका की मयूरी आगे आई और सभी 20 participants के कपड़े sponsor किए। 

दूसरे राउंड के लिय भारतीय पारम्परिक परिधान चाहिए थे मुझे अपने जम्मू के डिजाइनर मित्र रिक्की रोशन की याद आई उनसे बात हुई लेकिन वो अपने पुश्तैनी काम में व्यस्त थे समय कम था ।

ऐसे में फाइनल राउंड से पांच छह दिन पहले मुझे अपनी पुरानी साथी जानवी की याद आई उनसे request की। वो लाजपत नगर में अपना बुटीक चलाती है प्रकाश टैक्सटाइल नाम से, आनन फानन में उन्होने 30 ड्रेस तैयार करके दे दी।

उधर शुरू से ही हिमांशु और पवन अपनी टीम के साथ प्रचार प्रसार में लगे थे। सारे खुबसुरत डिजीटल डिजाइन उनकी ही team ने बनाए थे। ज्योतिष गुरु नीरज शर्मा के सहयोग के बिना यह show होना सम्भव नही था आर्थिक सहयोग उन्होने ही किया था ।

घनश्याम भाई पटेल, आनन्द अग्रवाल,अजय सूद,अमित छेड़ा, निखिल सावंत के सहयोग के बिना यह event होना सरल नहीं था।अनिरुद्ध बनर्जी जो एंडी दादा नाम से प्रसिद्ध हैं ने आई फोन विजेता को दिया,

Show के कोरियोग्राफर कुलदीप ने अपनी टीम मॉडल मिली और प्रियंका के साथ सभी महिलाओं को दो दिन में नृत्य रैंप पर चलने और खुद में विश्वास करना सिखाया। 

महिलाओं की सबसे अधिक भागीदारी छत्तीस गढ़ की महिलाओं की थी और उसका credit जाता है वहां की जे के फाउंडेशन की जया रेड्डी को जिन्होने छत्तीस गढ़ audition को सफलता पूर्वक न सिर्फ़ सम्पन्न किया बल्कि 10 महिलाओं की भागेदारी कराई 

छत्तीस गढ़ के ही प्रियांक सोनी का जिक्र करना जरूरी है जिन्होने अपने अथक परिश्रम से dreamgirl international को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई।

सारी एयर टिकट और ट्रैवल में सहयोग हैदराबाद के दीपक जैन का रहा कितनी ही बार एयर टिकट में बदलाव सबसे बेहतर सुविधा event में सहयोग उनका रहा।

तीन चार दिन पहले फिर फोन आ गया टीम का भाई जी event की अच्छी सी वीडियोग्राफी भी तो करानी है मैंने कहा भाई कम से कम दो cinematographer चाहिए होंगे ड्रोन चाहिए होगा कैमरे लाइट हार्ड ड्राइव इस सबकी तो cost लगेगी। 

Request आई भाई करा दीजिए अभी इतनी मदद की है तो मैंने टोका मदद नही सहयोग। मित्र मदद नही सहयोग करते है। 

मैं पहुंच गया अपने मित्र रवि सरीन के पास उन्हे समस्या बताई वो बंदा तो जैसे बैठा ही रहता हो सहयोग करने को। उन्होने तुरन्त मनिका मोहित को बुलाकर बोला जो सामान चाहिए ले जाओ अच्छे से coverage करना। मनिका और मोहित ने शो की वीडियो बहुत शानदार बनाई है । 

तीन दिन पहले गोआ पहुंच कर सबने कमान संभाल ली। तीन venue change किए पता चला एक स्थानीय सहयोगी one stop solution के हैप्पी सिंह ने फाइनल venue होटल कामत डेफोडिल में अपने संबंधों के चलते बहुत वाजिब deal करा दी। 

कामत होटल बुटीक होटल है लेकिन सुविधा पंचतारा जैसी है। सबसे खासियत है इस होटल का खाना। मेरा ऐसा मानना है जो इस होटल का खाना खा लेगा वो गोवा में कहीं और रुकेगा ही नही। मेरे लिए आनन्द की बात थी मु्ख्य शेफ सहित लगभग सारा किचन स्टाफ उत्तराखण्ड का है ।

पहले दिन ही हेमा जी मिलने आ गई बोली कोई और जरूरत हो तो बताएं। उनका इतना पूछना ही उनका बड़प्पन था। इसी शो में करीब 22 वर्षों बाद मित्र संदीप झा से मुलाकात हुई उनकी पत्नी show में हिस्सेदारी कर रही थी। संदीप और हेमन्त पाण्डेय जी की खूब छनी गोवा में।

आने के एक दिन बाद हेमन्त पाण्डेय जी को अपनी पत्नी की याद आने लगी आनन फानन में पुष्पा जी के आने का इंतजाम किया गया। गोवा से मुम्बई बहुत दूर भी नही है।

हमारे event में चार चांद लगाएं okie tv के जितिन मसंद ने। उन्होने सभी सर्वश्रेष्ठ तीन विजेताओं को 65 इंच का टीवी देने की घोषणा की लेकिन winner चार हुए तो उन्हे भी टीवी देना स्वीकार किया । मान्या और हेमन्त पाण्डेय को अपनी कम्पनी के साथ जोड़ा । हेमा जी के सम्मान में 86 इन्च का टीवी gift देने की घोषणा की। 

शो में गायक और host की भूमिका बाखूबी निभाई लकी तरार ने, उनको देख सुनकर गायक मीका की गलतफहमी हो सकती है। 

Grand finale 

तैयारी पूरी हो चुकी थी सभी participants की सांसे बड़ी हुई थी । ढोल नगाड़ों के साथ सभी जजों और विशेष अतिथियों का स्वागत किया गया। 

जज अपनी जगह बैठ गए। फिर शुरू हुआ host लकी द्वारा सभी का introduction और स्वागत किया गया। पहला round भारतीय पारम्परिक परिधानो का था जानवी ने बहुत खुबसुरत ड्रेस डिजाइन की थी । ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञ रक्षा छेड़ा ने event में विशेष छाप छोड़ी।

महिलाओं की लिए ज्वैलरी का सहयोग ज़िबानो ब्रांड की ऐश्वर्या ने किया, इस पहले राउंड में रैंप पर अपने जलवे बिखेरने थे फिर दो गानों पर नृत्य करना था ।

अगले राउंड में तात्विक की मयूरी की western style की ड्रेस पहन कर रैम्प पर चलना था आत्म विश्वास का प्रदर्शन करना था। सभी महिलाएं बहुत सधी चाल सधे आत्म विश्वास से भरी हुई थी। 

रिहर्सल राउंड में सबकी पसन्द थी छत्तीस गढ़ की अर्पिता l उनकी चाल एटीट्यूड आत्म विश्वास नृत्य सब कुछ उनके पक्ष में जाता दिख रहा था। छत्तीस गढ़ की ममता भी रिहर्सल राउंड में बेहतरीन थी। 

लकी ने गायिका हेमा सरदेसाई और इस event की जजों की महागुरु को स्टेज पर बुलाया। उन्होने शुरुआत की अपने चर्चित गाने आवरा भंवरे जो होले होले गाएं, इश्क सोना है, जंगल है आधी रात है लगने लगा है डर जैसे गानों से सबका दिल जीत लिया । 

उसके बाद लकी ने दो तीन गाने गाकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया। फिर शुरू हुआ महिलाओं का पहला राउंड Indian ethnic dresses का  था जानवी की dresses ने सभी महिलाओं में चार चांद लगा दिए। प्रतियोगियों में मेकअप और हेयर स्टाइल पार्टनर बने गोवा के श्री सलोन।

तभी हैप्पी सिंह के साथ गोवा की रहने वाली खुबसुरत रशियन फोटोग्राफर लारापुश की entry हुई तो सबकी निगाह उनकी तरफ ही थी। शुक्र था वो प्रतियोगी नही थी।

रूकिए एक surprise भी था घोषणा हुई दो खास अतिथि भी रैंप पर चलेंगी एक थी पुष्पा पाण्डेय आप लोग अंदाज़ लगाएं कौन है वो । दूसरी थी पल्लवी सिंह जो अभिनेत्री है राष्ट्रीय शूटर है Miss Teen India रही है ।


लेकिन walk और dance में बाजी मार चुकी थी जयपुर की प्रियंका विजय। प्रियंका के dance ने 50% बाजी तो पहले राउंड में जीत ली थी। 

जजों ने फाइनल राउंड के बाद 9 महिलाओं का चुनाव किया। 9 महिलाओं में से सर्वश्रेष्ठ 3 का चयन होना था। तीन का चयन करने के लिय प्रश्न राउंड होना था लेकिन तभी मिस इंडिया मान्या सिंह ने घोषणा की हमने wild entry के तौर पर एक और प्रतियोगी का चयन किया है । वो प्रतियोगी थी सोनाली झा। 

             दिल्ली की सोनाली झा संयुक्त उपविजेता 2

Q A राउंड के बाद परिणाम की घोषणा की महागुरू हेमा सरदेसाई ने। second runners up विजेता बनी दो प्रतियोगी छत्तीस गढ़ की अर्पिता सिंह और दिल्ली की सोनाली झा, first runner-up बनी  ममता प्रसाद।

       संयुक्त उपविजेता 2  छत्तीसगढ़ की अर्पिता सिंह 

सोनाली का चयन उनके जवाब से हुआ जिसमे उन्होंने कहा हमें अपने बच्चों में बेटो को अच्छे संस्कार देने की जरूरत है यदि बेटे सुसंस्कृत हो गए तो हमारी बेटियां safe है।

               उप विजेता ममता प्रसाद छत्तीस गढ़ 

                 विजेता प्रियंका विजय जयपुर 

अब इन्तजार था पहली dreamgirl Mrs international विजेता का और हेमा सरदेसाई, मान्या सिंह, हेमन्त पाण्डेय और जवाहर लाल ने विजेता बनाया जयपुर की प्रियंका विजय को। घोषणा होने पर प्रियंका से अधिक खुशी में नाच रहे थे उनके पति । 

हेमा सरदेसाई और मान्या सिंह ने विजेताओं को NFS GEMS ज्वैलर्स द्वारा ख़ास तैयार crown 👑 पहनाए। और विजेता प्रियंका को एक लाख रूपए, 65 इन्च का टीवी, TCAM handmade exclusive gifts देकर सम्मानित किया। उप विजेताओ को 50 हज़ार रूपए टीवी और गिफ्ट दिए गए। 

अब winners कुछ समय बाद लंदन में होने वाली प्रतियोगिता में Mrs international के लिए भागेदारी करेंगी।

और इस तरह हमारा पहला Dreamgirl Mrs international सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। अब हम अपनी अगली सौन्दर्य प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर चूके है। जो संभवतया नेपाल में होगी 

हरीश शर्मा 



Saturday, June 15, 2024

Main Tum Mein Kaid Parinda Hoon’ – The New Book by Bareilly’s Own JP Gangwar


‘Main Tum Mein Kaid Parinda Hoon’ – The New Book by Bareilly’s Own JP Gangwar

JP Gangwar, a renowned lyricist from Bareilly, proudly announces the release of his latest literary work, ‘Main Tum Mein Kaid Parinda Hoon’. Born on January 15, 1970, in Dhimani, Bareilly, JP pursued a Diploma in Civil Engineering, a B.E. in Civil Engineering, and an M.S. from Bidur Engineering College, Latur. He is currently an engineer with the Maharashtra Government, serving as a Resident Engineer at Delhi Maharashtra Sadan.

JP's passion for writing began in his childhood. During his early days in Mumbai, he wrote numerous bhajans, brought to life by esteemed singers such as Anup Jalota, Vaishali Samant, and Swapnil Bandodkar. His talent for ghazals is also notable, with two compositions performed by the celebrated Jajim Sharma in the album Lafzon Ke Darmiyan.

His new book, ‘Main Tum Mein Kaid Parinda Hoon’, is a 72-page collection that transcends traditional literary critique, offering readers the evocative experience akin to film love songs. The poems, if set to music, promise an even richer experience.

In an era defined by its hectic pace, JP Gangwar’s dedication to capturing and expressing the tender nuances of love is remarkable. Balancing his demanding role in the government, he has found time to pour his intimate feelings onto paper. His work showcases a rare ability to convey profound emotions through vivid imagery and symbolism.

This compilation not only explores personal themes but also includes two patriotic compositions. JP Gangwar’s heartfelt expressions are set to reach wider audiences, with some songs from this collection expected to feature in upcoming films.

Publisher Atul Gangwar Lyricist JP Gangwar bhakti channel 's Sur Pravah 's Sunil Gupta 
For more information, please contact:

Harish Sharm

Mumbai International Film Festival: 18th Edition Promises Cinematic Splendor Across Five Cities

Mumbai International Film Festival: 18th Edition Promises Cinematic Splendor Across Five Cities

The much-anticipated 18th edition of the Mumbai International Film Festival (MIFF) for short films, documentaries, and animation films is set to kick off, promising a week-long celebration of cinematic excellence that will captivate audiences and industry professionals alike.

In a curtain-raiser press conference, Shri Sanjay Jaju, Secretary, Ministry of Information and Broadcasting, highlighted the festival's goal to not only promote cinema but also reflect on socio-economic issues and guide policymakers towards solutions. He emphasized the growing market for documentary and short films, noting the genre’s power to inform, inspire, introspect, and entertain, with a global industry worth $16 billion.

This year’s MIFF will feature 314 films from 59 countries in 61 languages, including 8 world premieres, 5 international premieres, 18 Asia premieres, and 21 India premieres. Shri Jaju also announced the introduction of the first-ever Doc Film Bazaar, a marketplace for independent filmmakers to find buyers, sponsors, and collaborators.

For the first time, MIFF will host screenings and red carpet events simultaneously in five cities: Mumbai, Kolkata, Chennai, Pune, and Delhi, bringing world-class cinema closer to film enthusiasts across India. Additionally, the festival will showcase special films for persons with disabilities in partnership with the NGO SVAYAM, making all venues fully accessible.

Highlighting India’s advancements in the Animation and VFX industry, Shri Jaju noted that characters like Chota Bheem and Chacha Choudhary have achieved global recognition, demonstrating the universal appeal of Indian stories. The festival will also feature a Midfest Film, "The Commandant's Shadow," directed by Daniela Volker.

In a nod to cultural exchange, the Government of Sri Lanka will perform at the opening ceremony, while the Government of Argentina will showcase their talents at the closing ceremony.

Shri Jaju also emphasized the importance of nurturing future filmmakers by inviting students from premier film institutes like FTII, SRFTI, and IIMC to immerse themselves in the festival, learn from industry leaders, and network with peers. The opening ceremony will feature the FTII student short film “Sunflowers were the first ones to know,” which won accolades at the 77th Cannes Film Festival.

The festival promises to fuel India’s soft power with the participation of imaginative creators from across the nation. MIFF 2024 is set to be a landmark event, celebrating the diversity and creativity of filmmakers from around the world.


Thursday, May 16, 2024

Graphisads ऋषिकेश Trip

Graphisads ऋषिकेश trip

25 अप्रैल को करीब दो महीने बाद graphisads Ltd के CMD मुकेश गुप्ता जी से मिला थोड़ी देर,  फिर अपने साथी इरशाद अनस और आमिर भाई से मिला। तब पता चला 26/27/28 अप्रैल तीन दिन का ऋषिकेश का कार्यक्रम है बड़े संस्थान अपने स्टाफ को motivation और नई ऊर्जा के लिए इस तरह के कार्यक्रम रखते है।

Graphisads एक चिरपरिचित नाम है विज्ञापन की दुनियां में खासकर दिल्ली एनसीआर में। हम अखबारों होर्डिंग रेडियो टीवी में जो विज्ञापन पढ़ते देखते है उनमें Graphisads की भी अच्छी खासी हिस्सेदारी होती है। विज्ञापन के अलावा विभिन्न सरकारी इवेंट्स में भी इस कम्पनी ने अपनी पैठ बनाई है ।

इस कम्पनी के चेयरमैन और MD है Mukesh Gupta ji और कम्पनी का आधुनिक संचालन है उनके सुपुत्र आलोक गुप्ता के सुरक्षित हाथों में। ये तो हो गई संक्षिप्त जानकारी अब आगे। 

सभी छोटी बड़ी कम्पनी अपने staff साथियों को मनोरंजन और motivation के लिए कुछ ना कुछ नया करते रहते है इसी कड़ी में graphisads ने अपने staff के लिए ऋषिकेश का तीन दिवसीय trip का तोहफा दिया।

मेरा जाना अचानक ही हुआ क्योंकि मैं दो महीने से करीब ऑफिस नही जा पाया था मैं graphisads में director हूं पिछले साल ही मुम्बई से आने के बाद मुकेश जी ने मुझे ये जिम्मेदारी दी। 

मुकेश जी से पूछने के बाद मैंने सुबह जाने का plan बनाया, चूंकि trip सिर्फ staff के लिए थी लिहाज़ा घर का कोई सदस्य जा नहीं सकता था हमारे यहां लोकसभा की वोटिंग भी थी लेकिन वोटर आई डी में नाम न होने से इस महाकुम्भ में शामिल नहीं हो पाया।

मैं करीब 11 बजे सुबह अपनी कार से निकला अकेले। Trip में ऋषिकेश तक मेहदी हसन और गुलाम अली की कई गजल सुनी एक सीडी में मेहदी हसन ने अपने विषय में हिन्दुस्तान पाकिस्तान के बारे में यहां वहां के संगीत के विषय में बहुत विस्तार से चर्चा की है जिनके बारे में लोगो को पता नहीं है। उस चर्चा को सबके लिए किसी वीडियो में पेश करूंगा ।

करीब चार बजे हरिद्वार पुल से left turn लिया जो सीधे साढ़े चार बजे तक  नीरज रिवर रिजॉर्ट पर पहुंचा । नीरज रिजॉर्ट बेहद खुबसूरत है जंगल में मंगल जैसे उदाहरण के लिए सटीक ।

जब मैं पहुंचा तो होटल स्टाफ ने तिलक लगाकर तुलसी की 108 मनकों की माला देकर स्वागत किया । पूर्णतया सनातन का एहसास, 4.30 बजे भी लंच लगा हुआ था। पांच बजे सब लंच वाले हॉल में एकत्र हुए और सिलसिला शुरू हुआ ग्राफिसैड्स से जुड़े किस्से कहानियों का । 

मेरे लिए आलोक गुप्ता को सुनना सुखद आश्चर्य था क्योंकि जब हम मुम्बई shift हुए थे तब तक आलोक ने बचपन से युवा दहलीज पर कदम रखा ही था । आलोक को पहली बार सुन रहा था सधा सरल अंदाज बोलने की परपक्वता और खुद स्वीकार करना कि काम को लेकर वो हमेशा कड़क और गम्भीर है। 

सभी स्टाफ को मैं मिलता देखता रहा हूं पुराने लोगो में अनिल रस्तोगी जी, बीएम झा जी और पुनः जुड़े विवेक सिन्हा जी को बहुत पहले से जानता हूं अन्य सभी करीब करीब मेरे लिए नए ही है ।

ऑफिस जाता रहा हूं एक बात हमेशा मन को खटकती रही कि graphisads के लोग दुआ सलाम अभिवादन में बहुत यकीन नही रखते लेकिन ऋषिकेश आने और मिलने के बाद ये भ्रम टूटा। सभी स्टॉफ की आपसी बॉन्डिंग अच्छी है ।

सबसे अच्छी और बेहतरीन बात लगी मुकेश जी के प्रति सभी सहकर्मियों का समर्पण भाव वरना आज के दौर में किसी कम्पनी में परिवार जैसा माहौल मिलना बेहद कठिन है । मुकेश जी को मैं बहुत पहले से जानता हूं उनका सरल होना किसी को भी आकर्षित कर सकता है । जैसा कि उनके मित्र बिनय प्रकाश जी ने उस दिन कहा मुझे मुकेश की सब से बेहतरीन खूबी लगती है वो नाराज भी हो तो मुस्कराते हुए अपनी नाराजगी जताते है। 

आर एन शर्मा जी का जिक्र करना जरूरी है 80 वर्ष से ऊपर के शर्मा जी पहले फौज में बड़ी पोस्ट में थे । वो graphisads के संकटमोचक है । उनके विषय में जो किस्से सुनने को मिले उससे यही साबित होता है जो काम किसी से न हो वो शर्मा जी ही कर सकते है। इस उम्र में उनकी गर्मजोशी देखते ही बनती है । कम्पनी के लिए अकाउंट हेड अनिल रस्तोगी भी सफ़लता की धुरी है ।

करीब 65 लोग थे इस trip में और सभी मुकेश जी के प्रति दिल से आदरभाव रखते है। मुकेश जी भी सभी स्टॉफ को परिवार का हिस्सा मानते है । 

उस शाम कई किस्से कहानियां सुनाए गए सबसे अधिक किस्से बीएम झा के पास थे क्योंकि सभी इवेंट्स को संभालने की जिम्मेदारी उन्ही के पास रहती है तो स्वाभाविक है कई अतरंगी किस्से उन्ही के पास होंगे उनका जिक्र यहां करूं तो कई पेज भर जायेंगे।

उस सभा के बाद रात्रि भोज और सुरा का इंतजाम भी था । कुछ साथियों की क्षमता अद्भुत थी । इस कार्यक्रम से ही पता चला कि इस परिवार मे अपने काम में परिपक्व होने के अतिरिक्त भी अद्भुत प्रतिभा छुपी हुई है । मुझे जो पहला नाम याद आ रहा है वो है निर्मल का वो बहुत सुरीले गायक है उनको सुनकर कहा जा सकता है वो व्यवसायिक गायक भी हो सकते थे हो सकते है ।


सीमा जी ने बिना संगीत के अच्छी प्रस्तुति दी। आलोक जी में गायक के गुण पापा से ही मिले है उन्होंने अच्छा गाना गाया। मुकेश जी ने तो कई अवसरों पर अपनी गायन प्रतिभा का लोहा मनवाया है उनके गाए 60/70 दशक के गाने सबको साथ गाने के लिए मजबूर करते है।

सबको आश्चर्य में डाला हाल ही में ब्याही परख का नृत्य देख कर उनकी नृत्य निपुणता ने सबसे अधिक तालियां बटोरी। उनके अतिरिक्त  शिवानी ने भी अपने शानदार स्टेप्स से सबका मन खूब मोहा। आमिर और इरशाद की शेरो शायरी और अनस द्वारा लोगो की नकल और ख़बर पाठन ने सबका दिल जीता ।

अनस की बात चल रही है तो मैं वापसी का किस्सा बताता चलता हूं। Rishikesh से हम एक ही गाड़ी में थे एक मित्र ने उनके आने से पहले मुझे पूछा था हरीश जी आप आमिर इरशाद और अनस से कैसे एकाकार हो कैसे साध लेते है इन्हे। मेरा जवाब था बहुत आसान हैं मैं उनके जैसा ही हो जाता हूं। 

जब अनस गाड़ी में आ गया तो बातों बातों में अनस ने तीन चार संस्कृत के श्लोक सुनाए मतलब बताया। उसने कहा मैं तो संघ के स्कूल में पढ़ा हूं श्लोक वंदे मातरम जन गण मन तो हमें रोज बताया गवाया जाता था । 

छोटी उम्र में ही अनस समझ गया सबसे जरूरी है पढ़ाई। मैं ये नही कह रहा पढ़ाई से सब सही हो जायेगा लेकिन जाहिल कम तो होंगे। 

खैर पहले दिन के man off the match तो निर्मल ही थे। 

उस दिन दोपहर में मेरे कमरे में आमिर इरशाद और अनस ने फूलों का गुलदस्ता देकर मेरे प्रति सम्मान जताया। मेरे साथ कमरे में कपिल अरोड़ा थे। ऑफिस में एक दो बार दुआ सलाम हुई थी बस। लेकिन एक दूसरे को समझने के लिए ईश्वर ने देवभूमि को चुना। 

मेरी कपिल जी की काफी देर बात हुई पहली रात। मुझे पता चला उनकी एक अद्भुत बेटी है जो सिर्फ नृत्य संगीत ही जीती है । मैंने उन्हें उनके विषय में बताया वो पिछले जन्म में योगी थे और मैं उन्हें योगी ही बुलाऊंगा।

नीरज रिवर रिजॉर्ट का खाना भी स्वादिष्ट था और जगह की जितनी तारीफ की जाएं कम है रिजॉर्ट में सबसे अधिक ध्यान हरियाली पर दिया है मुझे एक मोर ने बहुत आकर्षित किया मोर की painting है और पंखों को ऐसे सजाया गया कि सब पर पौधे रखे है लॉबी में भगवान बुद्ध की खुबसूरत तस्वीर लगी है। दो बड़े घास के मैदान है जहां 100 लोग आराम से आ सकते है


रिजॉर्ट के सामने से ही नजर जा रही है चिल्ला नहर लेकिन उसमे बहाव इतना तेज है कि उसमे नहाना खतरे से खाली नहीं और इजाजत भी नही । गर्मी का आनन्द लेने के लिए स्विमिंग पूल भी है ।

पहली रात्रि जब हम रात्रि भोज में गा बजा खा रहे थे तभी किसी ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें रिजॉर्ट के बाहर ही एक तेंदुए को देखा गया जिसकी clip CCTV में कैद हो गई थी किसी मित्र ने कहा अरे ये तो पुरानी फुटेज है तो मेरा जवाब था शेर date पढ़कर नही आता पहले आ गया तो दोबारा नहीं आयेगा ऐसा तो है नही, फिलहाल हमे शेर का कोई डर नहीं था। 

अगले दिन सुबह दो जगह जाने की choice थी रिवर राफ्टिंग या नीलकंठ महादेव मन्दिर। मैंने रिवर राफ्टिंग चुना क्योंकि यह पहला मौका था पानी को चीरकर आगे बढ़ने का । महादेव महाकाल नीलकंठ तो मेरे साथ ही होते है सदा। हम 12 लोग रिवर राफ्टिंग वाले थे बाकि सभी नीलकंठ महादेव गए।

लेकिन रिवर राफ्टिंग site तक पहुंचना आसान नहीं था उस दिन कोई सरकारी अवकाश शायद मजदूर दिवस के कारण छुट्टी थी जिस जगह हमे रिवर राफ्टिंग का इंतजाम करने वाले लोगो से मिलना था वहां तक पहुंचने में हमे 3 घण्टे लग गए जबकि वापसी में हम आधे घण्टे में ही अपने होटल पहुंच गए थे। 

पहले हम राम झूले में भटकते रहे फिर वापस पैदल कभी अपनी मिनी बस से जैसे तैसे पहुंचे इस एजेन्सी के पास जिसने हमें गंगा में ले जाना था। वहां से हम 8 लोग एक गाड़ी में सवार होकर करीब एक घण्टे की दूरी का सफर तय कर गंगा किनारे पहुंचे हमारे साथ एक गाइड रक्षक कैमरा मैन वन मैन आर्मी था भंडारी हमारी नाव गंगा में पहुंच चुकी थी ।

भंडारी ने हमे समझाया कैसे चप्पू चलाने है कैसे उसके आदेशो पर ध्यान देना है ।भंडारी ने हमें बताया कि उसके सारे दिन में करीब 3 अधिकाधिक 4 चक्कर लग जाते है । रिवर राफ्टिंग का सफर करीब 9 किलोमीटर का था हमारे चार साथी दूसरी किसी नाव में थे । 


सुरक्षा के लिए हमे जैकेट और हेलमेट पहना दिए गए थे । नाव में चढ़ने से पहले भंडारी ने अपने हेलमेट में लगे GoPro कैमरे की तरफ इशारा कर बताया कि यदि आपको वीडियो फोटो चाहिए तो 3000 रूपए लगेंगे हमने सोचा यादगार के तौर पर हमें इस धरोहर को अपने पास रखना चाहिए हम वीडियो के लिए तैयार हो गए क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से हमारे मोबाइल एक बैग में रख लिए गए थे । 

मेरे अलावा जो अन्य लोग थे  इरशाद आमिर राजेश  बलाखे, अंकित गोयल,अनिल रुस्तागी, नवीन मगु, रूपेश सिंह, सौरभ शर्मा, नाजिम खान और जितेन्द्र विवेक सिन्हा सभी बहुत जोश में थे ।

सफर शुरू हुआ हमे चप्पू कैसे चलाने है समझने में 2 मिनट लगे जोश भरने के लिए हमारे इर्दगिर्द से जो राफ्टिंग नाव जा रही थी कुछ ना कुछ नारे लगा रही थी हमारी नाव में सवार लोगो का नारा था बोलो गंगा मैया की जय कुछ लोग जय श्री राम के नारे भी लगा रहे थे । 

अभी हम थोड़ी दूर ही गए होंगे कि भंडारी ने कहा सब कुछ कहेंगे वीडियो बन रहा था लगभग सबने यही कहा हम जोश में है होश में है बहुत आनंद आने वाला है इस अनुभव को हम हमेशा याद रखने वाले है नारे लगाते हम करीब दो किलोमीटर गए होंगे कि भंडारी ने एक जगह नाव को रुकवा दिया और सबसे कहा सब नदी में कूद जाएं शुरुआती हिचक के बाद सब नदी में कूद गए डूबने का scope था नही क्योंकि सुरक्षा जैकेट पहनी थी 

हम नाव के किनारे पानी में अठखेलियां कर रहे थे करीब 15 मिनट एकदम ठंडे पानी में आनंद लेते रहे । उसके बाद आगे का सफर शुरू हुआ ।मैं एक ही बार पानी में उतरा जबकि बाकी साथी 3 बार । करीब डेढ़ घण्टे राफ्टिंग के बाद हम अपने गंतव्य पर पहुंचे। यदि हम राफ्टिंग नही करते तो अफसोस होता हमने इस adventure का मजा क्यों नही लिया। 

जब हम पहुंचे करीब तीन बज चुके थे सब के पेट में चूहे कुलाचे मार रहे थे हमने पूछ कर प्रसिद्ध टोपी वाले भोजनालय में लंच किया । तब तक हमारे अन्य चार साथी भी आ गए थे । तभी विवेक जी ने बताया मुकेश जी जा चुके है दिल्ली।

हमारी गाड़ी करीब 2 किलोमीटर दूर खड़ी थी । गाड़ी में पहुंच कर सबने पानी पीकर सफर शुरू किया । आधे घण्टे में हम अपने रिजॉर्ट में थे । लंच तब भी लगा था । कुछ किया कुछ जरुरत नही लगी ।

5 बजे करीब हमे रिजॉर्ट के बड़े लॉन में एकत्र होना था कुछ मनोरंजक खेलो के लिए दो लोगो की टीम आई थी करीब ⅚ गेम थे मुझे सबसे अच्छा लगा एक टेबिल पर जो लोग बैठे है उन्हे अपनी या अपने किसी साथी की वो बातें बतानी है जो सबको नहीं पता और उसके बाद अपनी टेबिल change करनी है ।

इरशाद ने मेरे विषय में बोला मैंने अपने विषय में बोला पहली बार सबको बताया मैं हस्तरेखा वास्तुशास्त्र ज्योतिष का ज्ञाता हूं। बाकी अन्य game भी हुए लेकिन मेरी उनमें कुछ खास रुचि नहीं थी । रात्रि कमरे में पहुंचा तब तक 11 बज चुके थे । अगली सुबह 5 बजे  करीब प्रकृति दोहन का कार्यक्रम था उसके बाद घर वापसी थी । 

जब मैं तैयार होकर breakfast को पहुंचा उस समय ही आलोक जी ने अपना motivational lecture खत्म ही किया था उसके बाद एक ग्रुप फोटो खींचा गया । 

मैं नाश्ते के लिए आया तो कुछ साथी अपना हाथ दिखाने आ गए कई लोग हाथ दिखाना चाहते थे लेकिन सबको बस से जाना था बस इन्तजार कर रही थी लिहाजा वही लोग रह गए जो अपनी कार से जाने वाले थे राजेश जी और धर्मवीर जी मेरे साथ हो गए। आमिर भाई की गाड़ी में इरशाद अनस और …. सवार हो लिए। 

इस वादे के साथ रास्ते में रुकते रुकाते चलेंगे। एक जगह हम रुके गन्ने के जूस के लिए और एक जगह कॉफी के लिए । वहां से धर्मवीर आमिर की गाड़ी में और अनस हमारी गाड़ी में आ गए। 

जब दोनो को उतार कर घर पहुंचा तो आठ बज रहे थे । 

Trip के लिए मुकेश Sir को धन्यवाद किया trip वास्तव मे शानदार थी और इससे सभी में नई ऊर्जा आयेगी। अक्षय पांडेय जिन्होने सभी कार्यक्रमों को सुचारुरूप से आख़िरी अंजाम तक पहुंचाया उनको साधुवाद, आलोक गुप्ता जी के मार्गदर्शन में यह सफर हमेशा यादगार रहेगा।

Sir thank you very much it's a wonderful trip and much needed for all, I am sure this trip idea was Alok ji, I am very much impressed with Alok ji s approach and communication skills, you are a unique personality and Father figure for me and all, I am surprised and very much impressed with all the staff no one even say a word against you or Graphisads, all are very loyal towards company and for both of you, for me this trip is to understand other staff closely and come to know many of them well and there skills and nature, I am writing a detailed trip experience and share, thanks again and proud to be part of it, regards,

इसी उम्मीद के साथ कि हम शीघ्र फिर एकत्र होंगे कुछ नई ऊर्जा कुछ नए task के साथ । और हां बहुत से लोगो का हाथ जन्मपत्री देखना बाकी है सबको शीघ्र मौका मिलेगा।

हरीश शर्मा